
अपनी कहानियों से चर्चा में आये लेखक रामाश्रय मानवीय संवेदनाओं और अनुभूतियों को अपनी कलम के माध्यम से प्रस्तुत करने में माहिर हैं। उनकी रचनाओं को पढ़ते समय पाठक न सिर्फ दृश्यों को अपने समक्ष उपस्थित पाता है बल्कि पत्रों से आसानी से जुड़ जाता है। देश के विभिन्न स्थानों पर निवास करने के कारण विभिन्न संस्कृतियों और परम्पराओं से रामाश्रय भिज्ञ हैं और उनकी लेखनी पर इसका प्रभाव देखा जाता है।
Books of Ramashraya Tiwari

