![book](https://www.authorstree.com/image/1644581195.jpg)
Books of Tarun Jaiswal
जब कोई व्यक्ति उपलब्धि हासिल कर लेता है तो उसका श्रेय सिर्फ उसे दिया जाता है। मेरे लिए इस किताब के लेखक की जानकारी देना इस लिए मुश्किल है क्योंकि यह किताब सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा लिखी तो जरूर गयी मगर यह सिर्फ किसी एक की कभी नहीं हो सकती इसको इस रूप में लाने तक की आप इसको पढ़ सके और अपना बना सके तक कई सारे लोगों का हाथ, साथ और विश्वास है और सभी इस किताब को पढ़ने वाले प्रत्येक से यह आशा रखते है की वो इस किताब व इसके लेखक तक अपना आशीर्वाद व प्यार पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे बतौर लेखक यह मेरी पहली किताब है, जिसको आपका साथ और आशीर्वाद की बेहद आवश्यकता है- तरुण जयसवाल