
Mentality In Corona Era By Children (कोरोना काल में मानसिकता By Children)
हम सभी पिछले कुछ समय से हमारे बालपन के लम्हे नही जी पा रहे है क्योकि उस से भी ज्यादा जरुरी हैं हमारा स्वस्थ रहना | मुझे उमीद हैं की हम सभी बच्चे फिर से एक बार हमारी खुशियों को महसूस कर पाएंगे जो पिछले दो सालो से नही की कहने को तो हम सब शाररिक रूप से स्वस्थ है परन्तु मानसिक रूप से शायद हम खुद को अस्वस्थ महसूस करने लगे हैं | इसका कारण भी हम सब जानते है हमने कभी भी आज तक ऐसा समय नही देखा की हमे घर में कैद होकर रहना पड़े, खेल कूद, पढना और वो स्कूल जाना दोस्तों से मिलना हमे आज भी बहुत याद आता हैं में भगवान से हर रोज़ यही प्राथना करता हु की जल्द से जल्द सब कुछ पहले जैसा कर दे |
-गर्वित सोलंकी
18 COMMENTS
ygc0un
1huooy
te2j32
pfqley
ezblow